नंदकिशोर यादव ने किया नामांकन, बनेंगे बिहार विधानसभा के अगले स्पीकर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नंदकिशोर यादव ने मंगलवार को विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। श्री यादव ने विधानसभा सचिव के समक्ष सभा अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के अलावा संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व मंत्री शाहनवाज हुसैन तथा जनता दल यूनाइटेड (जदयू) और भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।