Namastey Sasu Ji Trailer Out: सास और बहू के बीच दिखी शानदार केमेस्ट्री | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। मैड्ज मूवी प्रस्तुत ,वर्ल्डवाइड प्रोडक्शन की आने वाली भोजपुरी फिल्म नमस्ते सासू जी का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। नमस्ते सासू जी में यामिनी सिंह मुख्य भूमिका में है, और उनके साथ गौरव झा और देव सिंह भी नजर आने वाले हैं। नमस्ते सासू जी का ट्रेलर इंटर 10 रंगीला पर रिलीज किया गया है। नमस्ते सासू जी के निर्माता प्रदीप सिंह, समीर आफताब, विनय सिंह, मोनिका सिंह और प्रतीक सिंह हैं और निर्देशक काली प्रसाद सिंह हैं, जिन्होंने बताया कि फिल्म की झलक आप ट्रेलर में बखूबी देख सकते हैं. फिल्म में एक सास और बहु के रिश्ते को लेखिका सभा वर्मा ने एक अलग परिदृश्य में दिखाया है, जिसे हमने फिल्म का आकार दिया।
यह अब आपके सामने है। जल्द ही हम फिल्म को रिलीज भी करेंगे। मुझे लगता है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस के साथ टेलीविजन पर भी खूब धमाल मचाएगी।इस फिल्म का कथानक बेजोड़ है। संवाद और संगीत कर्ण प्रिय हैं।फिल्म सामाजिक परिप्रेक्ष्य में महत्वपूर्ण है, इसलिए हमारा आग्रह होगा कि जब भी यह फिल्म रिलीज हो तब आप सभी अपने परिवार दोस्तों के साथ जाकर इस फिल्म को जरुर देखें।