मुंबई। अखिल भारतीय अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, मेनिफेस्टो कमेटी के सदस्य तथा राज्यसभा सदस्य सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने आज मुंबई के महाराष्ट्र कांग्रेस भवन में महाराष्ट्र के सभी संगठनों से मेनूफेस्टो को लेकर सबका सुझाव मांगा। उत्तर भारतीय सेल किसान डॉक्टर बुनकर असंगठित आंगनबाड़ी के सदस्यों के साथ कांग्रेस के बन रहे मेनिफेस्टो के लिए सभी से वार्तालाप किया।
उन्होंने वहां उपस्थित हर सेल, हर फील्ड तथा हर संगठन से आए लोगों से इस पर राय पूछा। इस मौके पर माइनॉरिटी डिपार्टमेंट के उपाध्यक्ष तथा महाराष्ट्र माइनॉरिटी के प्रभारी ऐहमद खान, ऑल इंडिया माइनॉरिटी के वाइस चेयरमैन फरहान आजमी ,एमएलसी वजहाद मिर्जा, पूर्व मंत्री अनीश अहमद डेन्सटन राजा हाजी, इब्राहिम भाई जान के साथ-साथ भारी संख्या में लोग इस मौके पर उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ