नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। एआई तकनीक का इस्तेमाल करके महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के महासचिव वागीश सारस्वत ने वेलेंटाइन डे के लिए विशेष गीत बनाया है। इस गीत को फिल्मोनिया प्रोडक्शन्स ने अपने यू ट्यूब चैनल पर रिलीज किया है। गौरतलब है कि वागीश सारस्वत चर्चित पत्रकार, राजनेता व फिल्मकार हैं। संभावना जताई जा रही है कि आगामी लोकसभा चुनाव में मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे वागीश को उत्तर पश्चिम मुंबई सीट से लोकसभा का उम्मीदवार बना सकते हैं। वागीश सारस्वत की कविता एकलव्य का अंगूठा से प्रेरित होकर राज ठाकरे शिवसेना से अलग हो गए थे। जब उन्होंने मनसे का गठन किया तब राज ठाकरे ने वागीश सारस्वत को अपनी पार्टी में शामिल कर लिया और पार्टी का उपाध्यक्ष बना दिया। बाद में उन्हें हिंदी भाषी होने के बावजूद पार्टी का प्रवक्ता बनाया। फिलहाल वागीश मनसे के सरचिटणीस (महासचिव) हैं।
वागीश सारस्वत चर्चित व्यंग्यकार हैं और उनकी कविता व व्यंग्य की 14 किताबें प्रकाशित हो चुकी हैं। फिल्मकार के तौर पर वागीश हलाला शॉर्ट फिल्म बनाकर चर्चा में आये हालांकि उनकी कई शॉर्ट फिल्में रिलीज हुई है। हाल के दिनों में रिलीज हुआ उनका होली गीत रामा खेलें होली भी यू ट्यूब पर ट्रेंडिंग में है।
हालिया रिलीज 'माई वेलेंटाइन' गीत अब सुर्खी बन रहा है। बता दें कि शिवसेना हमेशा वेलेंटाइन डे मनाने का विरोध करती रही। बजरंग दल जैसे कई संगठन भी भारतीय संस्कृति का हवाला देकर प्रेमी युगलों पर हमला करते रहे हैं। योगी सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में भी सार्वजनिक प्रेम आयोजनों पर प्रतिबंध है।
मजे की बात यह है कि वागीश सारस्वत के लिए वेलेंटाइन गीत लिखने वाले कवि वीरेंद्र वत्स मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बेहद करीबी बताए जाते हैं। वीरेंद्र वत्स ने योगी सरकार के लिए कई गीत लिखे हैं। इस गीत में कोरस के रूप में युग कवि रबीन्द्र नाथ टैगोर की चार पंक्तियों का भी इस्तेमाल किया गया है। सुरेश शुक्ला के संगीत से बने इस गीत का एआई कॉन्सेप्ट प्रख्यात कथक नृत्यांगना दुर्गेश्वरी सिंह महक ने तैयार किया है जबकि कास्टिंग डायरेक्टर व एक्टर राजेश गौतम ने वेलेंटाइन गीत का प्रोडक्शन डिजाइन किया है। मशहूर गायिका नेहा राजपाल व रॉबर्ट कदम जैसे दिग्गज गायकों ने इस गीत को गाया है।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ