नया सवेरा नेटवर्क
मिर्ज़ापुर। केबीपीजी कॉलेज के समयदायिक भवन में शनिवार को आयोजित समारोह में प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी टैबलेट व स्मार्टफोन वितरण योजना के तहत कॉलेज के कुल 1874 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया ने कराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्मार्टफोन के उपयोग से शिक्षण कार्य को गति देने के साथ ज्ञान का संवर्धन भी होगा। सरकार हर वर्ग के बच्चों को समान रूप से आगे बढ़ने का मौका दे रही है।
विशिष्ट अतिथि नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने कहाकि स्मार्टफोन आपके जीवन को नई दिशा दे सकते हैं, बशर्ते इनका सही प्रयोग किया जाए। इस मौके पर अपनादल (एस) के जिलाध्यक्ष रामलोटन बिंद भी रहे। प्राचार्य प्रो. अशोक सिंह ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आज के तकनीकी दौर में स्मार्टफोन से छात्र छात्राए अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे। संचालन नोडल अधिकारी डॉ. कुलदीप पांडेय ने किया। कार्यक्रम में प्रोफेसर अरविंद मिश्र, प्रोफेसर भवभूति मिश्र, प्रोफेसर गौरीशंकर द्विवेदी, प्रोफेसर शशांक शेखर द्विवेदी, प्रोफेसर अमिताभ तिवारी, प्रोफेसर ज्योतिश्वर मिश्र, प्रोफेसर नम्रता मिश्रा, डॉ. प्रताप सिंह, रत्नेश वर्मा, सूर्यदेव मिश्र आदि उपस्थित रहे।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ