मुंबई: विक्रोली में माता की चौकी और सुंदरकांड पाठ सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork
@ नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महानगर के विक्रोली (पश्चिम) स्टेशन के परिसर में वरिष्ठ समाजसेवी बाबुले शर्मा के आयोजन में माताजी की चौकी एवं सुंदर काण्ड पाठ का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में भक्तों की अपार उपस्थिति ने श्रीराम एवं माता दी के जयकारे तथा भजन से संपूर्ण परिसर झूम उठा।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से कवि एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप, हरिकेश शर्मा नंदवंशी, संतोष निरंकार शर्मा, एडवोकेट अनिल शर्मा, मनोज जगदीश शर्मा, एडवोकेट बीडी शर्मा, रामजनम शर्मा, पवन शर्मा, पुनीत शर्मा, रानी शर्मा, जया शर्मा, त्रिवेणी शर्मा एवं जय शंकर शर्मा उपस्थित थे। पूजन, अर्चन पश्चात महाप्रसाद वितरण तत्पश्चात आयोजक ने सभी का आभार व्यक्त किया।
![]() |
Ad |