मड़ियाहूं : साहब! गुरुद्वारे और स्कूल के पास से हटवाओ शराब की दुकान | #NayaSaveraNetwork
- समाधान दिवस पर व्यापारियों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
नया सवेरा नेटवर्क
मड़ियाहूं। स्थानीय नगर के मोहल्ला महतवाना में गुरुद्वारे के पास सरकारी देशी व अंग्रेजी शराब ठेकों को अन्यत्र हटाने के लिए व्यापारियों ने एकजुट होकर तहसील समाधान दिवस में पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है। आरोप है कि शराब ठेके पर आए दिन बहन-बेटियों को आते-जाते छेड़छाड़ करना व गाली-गलौज एवं मारपीट होने से लोगों का जीना दुश्वार हो गया है। वहीं बगल में धार्मिक स्थल गुरु द्वारा स्थित होने के कारण आने-जाने के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मड़ियाहू नगर के गुरु द्वारा गुरु सिंह सभा एवं चिल्ड्रेन गाइड स्कूल के पास अंग्रेजी शराब एवं देशी शराब की दुकान स्थित हैं, जहां पर नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। इन नशेड़ियों की हालत यह हो गई है कि बहन-बेटियों को गाली देना और भद्दी-भद्दी कमेंट करना आम बात हो गई है। गुरुद्वारा होने के कारण सिख समुदाय के लोग शर्मिंदा हो जा रहे हैं।
- ठेके के बगल में स्कूल भी, बच्चों पर पड़ सकता है बुरा असर
इससे बड़ी बात यह है कि बगल में ही चिल्ड्रेन गाइड स्कूल है, जहां पर हजारों बच्चे शिक्षा ले रहे हैं। इन नशेड़ी शराबियों के चलते बच्चों को भी गलत आदतें पड़ने का भय सता रहा है। शराब ठेका के बगल में और सामने कई प्राइवेट हॉस्पिटल भी है जहां सैकड़ों मरीज प्रतिदिन आते हैं उनको भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। शराब ठेकों को अन्यत्र हटाने को लेकर मंगलवार को व्यापारी नेता कवलजीत सिंह गब्बर एवं पूर्व व्यापार मंडल के अध्यक्ष लालप्रताप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों व्यापारियों ने मड़ियाहू तहसील समाधान दिवस पर पहुंचकर तहसीलदार कृष्ण राज सिंह को ज्ञापन सौंपा।
- तहसीलदार से इस गंदगी से छुटकारा दिलाने की मांग
व्यापारियों ने बताया कि विगत कई वर्षों से शराब ठेका वाराणसी रोड पर गुरु द्वारे के पास खुला हुआ है जिसमें हम मोहल्ला वासियों का जीना दूभर हो गया है, लोग शराब का सेवन करने के बाद दरवाजे पर खड़े होकर बहन-बेटियों को भद्दी-भद्दी गालियां देते हैं, जिससे परिवार की बहन-बेटियों एवं बच्चों पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। व्यापारियों ने समाधान दिवस पर बैठे तहसीलदार कृष्ण राज सिंह से इस गंदगी से छुटकारा दिलवाने के लिए निवेदन किया है और कहा है कि शराब ठेके को कहीं अनयंत्र खुलवाया जाए। ज्ञापन देने वालों में भगवत सिंह, सुरेंद्र सेठ, विजय कुमार, मयन लाल सेठ, कल्पनाथ सिंह, संजय सेठ, रणजीत सिंह, पूर्व नगर अध्यक्ष पति परमजीत सिंह, मनजीत सिंह, विकास कुमार, विवेक सिंह, राम मुराद विश्वकर्मा, अवध राज यादव, सूबेदार यादव, शैलेश चौरसिया, गणेश चौरसिया, गोविंद यादव, हौसला प्रसाद, गुलाबचंद जायसवाल, आशीष कुमार पांडेय, अमित कुमार सोनी, राजेश केसरी, महेंद्र, कमलेश कुमार चौरसिया, श्री राम सेठ, शरमय सोनकर, चंदन चौरसिया, विजय मोदनवाल, प्रदीप कुमार, ओमप्रकाश मोदनवाल, अमित कुमार हवाई, शिवकुमार मोदनवाल, नंदलाल मोदनवाल, दिलीप कुमार चौरसिया, विकास सोनी, कन्हैया सोनी, बाबूराम सेठ समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |