नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। वाणिज्य कर विभाग (जीएसटी) लखनऊ जोन के एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 के पद पर सोमवार को कैलाश नारायण ने पदभार ग्रहण कर लिया है। मीराबाई मार्ग स्थित जीएसटी कार्यालय में कैलाश नारायण ने मातहतों से मुलाकात की। यह पद एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 कृष्ण प्रताप के सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त था। राजस्व वृद्धि को देखते हुए शासन स्तर से राज्य कर विभाग ने शनिवार को जल्द ही पदोन्नत हुए कैलाश नारायण का तैनाती आदेश जारी कर दिया। करीब तीन माह बाद कैलाश नारायण को लखनऊ जोन को एडिशनल कमिशनर ग्रेड-1 के पद पर स्थायी तैनाती दी गई है। कैलाश नारायण वर्ष 1990 बैच के अधिकारी हैं और अभी तक वाराणसी में एडिशनल कमिश्नर अपील के पद पर कार्यरत थे। उत्तर प्रदेश राज्यकर अधिकारी सेवा संघ के अध्यक्ष दिव्येंद्र शेखर गौतम, मिनिस्ट्रीरियल एसो. के संजय सिंह, आरके पाल, जेपी मौर्या आदि ने एडिशनल कमिश्नर का स्वागत किया।
Advt. |
Ad |
0 टिप्पणियाँ