नया सवेरा नेटवर्क
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी में पुलिस ने आज अवैध रुप से शराब की फैक्ट्री संचालित करने के मामले में आधा दर्जन से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि करेरा में जेल के पास एक बड़े गोदाम में अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से पांच आरोपी भिंड निवासी है। पुलिस ने करीब 25 लाख रुपए की अवैध देशी शराब एवं शराब बनाने के काम आने वाली सामग्री बरामद की है।
0 टिप्पणियाँ