लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलना हमसभी के लिए गौरव की बात: नित्यानंद | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
समस्तीपुर। केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता नित्यानंद राय ने पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न की उपाधि दिये जाने पर उन्हें बधाई दी है। श्री राय शनिवार को समस्तीपुर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि आडवाणी जी ने अपने जीवन को लोकसेवा एवं देश सेवा में लगाया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलना हम सभी के लिए गौरव और खुशी का पल है।