- पूर्वांचल हॉस्पिटल में बड़े शहरों जैसी मरीजों को मिल रही सुविधा
@ नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। अब लोगों को कूल्हे के प्रत्यारोपण के लिए बड़े शहरों में नहीं जाना पड़ेगा। सिपाह स्थित पूर्वांचल हॉस्पिटल में कूल्हे का प्रत्यारोपण की सुविधा उपलब्ध है। प्रत्यारोपण के बाद मरीज को बहुत कम समय में चलाने का उदाहरण पूर्वांचल हॉस्पिटल में देखने को मिला।
बताते चलें कि सिकरारा ब्लॉक के फतेहगंज सुरूआरपट्टी निवासी कैलाशी देवी 70 वर्ष के कूल्हे का प्रत्यारोपण पूर्वांचल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कूल्हे का प्रत्यारोपण किया और कैलाशी देवी महज दो घंटे बाद अपने पैरों पर चलने लगीं। कैलाशी देवी से इस बारे में संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि बीते 19 फरवरी को बेड से गिर गई थी और मेरी कूल्हे की हड्डी टूट गई।
मैं अपने पति सूबेदार सिंह के साथ पूर्वांचल हॉस्पिटल में डॉ.राघवेंद्र प्रताप सिंह को दिखाने के लिए आई। डॉ.ने मेरे कूल्हे का ऐसा प्रत्यारोपण किया कि मैं दो घंटे बाद अपने पैरों पर चलने लगी। डॉ.को धन्यवाद देते हुए कहा कि डॉ.ने मुझे नया जीवनदान दिया है क्योंकि कूल्हे की हड्डी टूटने के बाद मैं बिस्तर पर हो गई थी। अब मुझे काफी राहत महसूस हो रहा है। जल्दी ही मुझे अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी।
![]() |
Ad |
![]() |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ