नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नगर कोतवाली के कालीकुत्ती-ओलंदगंज रोड स्थित अभिषेक गिफ्ट सेंटर के सामने आज सुबह साढ़े 9 बजे के करीब पानी की पाइप फटने से अचानक सड़क धँस गयी, गनीमत रही कि उस वक़्त वहाँ से कोई गुजर नही रहा था नही तो बड़ा हादसा हो जाता।
आपको बता दें कि उस पानी के पाइप के नीचे से सीवर लाइन की पाइप भी गयी है जिससे मिट्टी खोखली हो गयी है और पानी की पाइप फटने के कारण अचानक सड़क धँस गयी। सड़क धँसने से जहाँ ओलंदगंज-कालीकुत्ती रोड पूरी तरह बंद हो गया है तो वही परमानतपुर में करीब 20 दिन से सीवर पाइप डालने के कारण मैहर मंदिर-कालीकुत्ती-ओलंदगंज मार्ग चार पहिया वाहनों के लिए पूरी तरह बंद हो गया है जिससे लोगों को आवागमन में काफी समस्या हो रही है।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ