जौनपुर: स्वच्छता को अपने जीवन में अंगीकार करें : डॉ. विपिन सिंह | #NayaSaveraNetwork
- टीडी कॉलेज में एनएसएस शिविर का आयोजन
@ नया सवेरा नेटवर्क
- राष्ट्र के प्रति 24 घंटे समर्पित करें स्वयंसेवक : डॉ. बालमुकुंद सेठ
डॉ. बालमुकुंद सेठ ने राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के उद्देश्य एवं भूमिका पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्वयंसेवक एनएसएस कार्यक्रम के द्वारा किस प्रकार अपने देश और समाज की सेवा पढ़ाई करने के साथ कर सकता है? उन्होंने बताया की एनएसएस कार्यक्रम का लोगो उड़ीसा स्थित कोणार्क के सूर्य मंदिर के रथ के पहियों से लिया गया है जिसकी 8 तीलियां दिन के 8 प्रहर को इंगित करती हैं अर्थात स्वयंसेवक को राष्ट्र के प्रति 24 घंटे समर्पित रहना चाहिए। डॉ. प्रशांत कुमार ने सामुदायिक स्वच्छता पर व्याख्यान देते हुए बताया कि कैसे स्वयंसेवक स्वच्छता श्रमदान के द्वारा देश समाज और अपने कॉलेज परिसर को स्वच्छ रख सकता है।
- सफाईकर्मी भी करते हैं देश की सेवा : डॉ. प्रशांत
डॉ. प्रशांत कुमार ने बताया कि देश की सीमाओं की रक्षा करने वाले वीर सेना के जवान न केवल देश की सेवा करते बल्कि सफाईकर्मी भी देश की सेवा करते हैं। डॉ. जितेश कुमार सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि सामुदायिक स्तर पर स्वयं सेवकों की देश और समाज के प्रति क्या भूमिका है? कार्यक्रम में स्वयंसेवक छात्र-छात्राओं ने विविध प्रकार के देशभक्ति गीत, कविता, कहानी और संस्मरण की सराहनीय प्रस्तुति दिया। आज के एकदिवसीय कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आशा रानी, डॉ. विजयलक्ष्मी उपस्थित रहे।