जम्मू : पुलिसकर्मी ने गोली मारकर की आत्महत्या | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू के नोवाबाद थाने में तैनात एक कांस्टेबल ने शनिवार रात अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हुसैन नामक सेलेक्शन ग्रेड कांस्टेबल ने थाने में ही कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि उसने खुद को गोली मारने के लिए अपने सर्विस हथियार का इस्तेमाल किया था। फॉरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) टीम और क्राइम फोटोग्राफर मौके पर पहुँच गये हैं और मामले की जांच शुरू कर दी गयी है।