महानगर पालिका जी-दक्षिण विभाग के मार्गदर्शन में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका जी-दक्षिण विभाग के करीरोड स्वास्थ्य केंद्र के संयोजन में सोमवार दिनांक 26 फरवरी 2024 को श्रमिक ज्येष्ठ नगर संघ एवं मुंबई नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एन. एम.जोशी बीएमसी स्कूल में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र वी मोहिते,डॉ प्रियंका भोये,डॉ राजेश देवेंद्र,डॉ अमोल दरोई एवं समाज विकास अधिकारी राजेश सुरवाड़े के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
स्वास्थ्य शिविर में डॉ. सीमा नेवरेकर एएमओ, मीनाक्षी चव्हाण पीएचएन,छाया नाइक एएनएम, करी रोड स्वास्थ्य केंद्र की सीएचवी और दक्षिण प्रभाग कार्यालय से डॉ. आशा शामिल थीं। केईएम अस्पताल के डाॅ. सक्सैना,डॉ. रवि ऑर्थो, डॉ. मकरंद शेगोघर नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ. चयनिका विश्वास, डॉ. वैभव सक्सेना की सहभागिता से स्वास्थ्य कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया।स्वास्थ्य शिविर में रक्तचाप, मधुमेह,नेत्र जांच,हड्डी जांच एवं सामान्य जांच की गई।जहां सैकड़ों लाभार्थियों ने उसका लाभ उठाया।
![]() |
Advt. |