जौनपुर: महर्षि यमदग्नि भव्य प्रवेश द्वार का हुआ शिलान्यास | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जमैथा गांव में अखड़ो घाट स्थित बाबा परमहंस व मां अखड़ो देवी मंदिर के सामने विशाल प्रवेश द्वार बनेगा। बुधवार को प्रवेश द्वार का भूमिपूजन और शिलान्यास ग्राम प्रधान अमरसेन यादव ने पूजा पाठ के साथ किया। प्रधान अमरसेन यादव ने बताया कि ग्राम वासियों व क्षेत्र वासियों की हार्दिक मांग थी कि यह स्थान महर्षि यमदग्नी ऋषि की तपोसथली रही है।
यहां पर एक प्रवेश द्वार बनना चाहिए। ग्राम वासियों की इच्छा को देखते हुए प्रवेश द्वार का शिलान्यास किया गया है। लगभग दो माह में गेट का निर्माण पूरा होगा। और महर्षि जमदग्नि प्रवेश द्वार के नाम से जाना जाएगा। समाज सेवी आशुतोष सिंह ने कहा कि प्रवेश द्वार बन जाने से आने वाले पर्यटकों को सहुलियते मिलेगी।
इस अवसर पर राजनदास महाराज, आशुतोष सिंह, अरविंद शुक्ला, सुधाकर शुक्ला, विनय शुक्ला, डा.धर्मेंद्र यादव, शशिधर यादव, मुलायम यादव, अमित यादव, राममिलन सहित तमाम ग्रामवासी मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |