अधिवक्ता सुखदेव काशीद के स्मृति में गरीब बच्चों सामग्री वितरण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
ठाणे। म्युनिसिपल मजदूर यूनियन पूर्व अध्यक्ष स्मृति शेष अधिवक्ता सुखदेव बा काशीद के प्रेरणा से शिव जयंती के पावन महीने को देखते हुए मां निकेतन सोसायटी ठाणे में असहाय एवं गरीब बच्चों को उनके आवश्यकता अनुसार सामग्री का वितरण किया गया। अधिवक्ता सुखदेव काशीद के पुत्र एडवोकेट स्वप्निल सुखदेव काशीद दशकों से चली आ रही परंपरा का निर्वाह करते हुए 120 छोटे अनाथ बच्चियों को परीक्षा में लगने वाली सामग्री अनाथालय जाकर वितरण किया।
बच्चियों को 200 पन्ने की पुस्तक,पेन,पेंसिल, स्केल,कंपास बॉक्स,टूथब्रश,साबुन, ज्यामितीय बॉक्स,फाइल बॉक्स जैसी सामग्री विद्यालय में उपयोग आने वाली वस्तु का वितरण किया।बच्चियों को खाने की भी सामग्री जैसे जलेबी, गुलाब जामुन,बिस्कुट,चॉकलेट,केला एवं चीकू जैसे फलों का वितरण किया गया। उक्त सराहनीय कार्य हेतु मुंबई सहित ठाणे जिले के समाजसेवियों एवं शुभचिंतकों ने स्वप्निल सुखदेव काशीद का धन्यवाद ज्ञापित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।