नया सवेरा नेटवर्क
उदयपुर। अखिल राजस्थान फिल्म समिति ने राजस्थान की वित्त सह उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी को पत्र भेजकर बजट में उदयपुर में फिल्मसिटी खोलने की घोषणा की मांग की है। समिति प्रमुख मुकेश माधवानी ( राजस्थान लाइन प्रोडूसर ) ने बताया कि इससे पर्यटन सिटी के साथ शहर की पहचान फिल्मसिटी के रूप में भी बनेगी। उन्होंने कहा कि उदयपुर शहर अपनी सुन्दरता के कारण पूरे विश्व में अपनी एक अलग ही पहचान के कारण शहर में बीते 40 वर्षाे में 500 से अधिक बॉलीवुड, हॉलीवुड, राजस्थानी, एवं दक्षिण भारतीय फिल्मो की शूटिंग हो चुकी है, इसके अतिरिक्त अनेक टी.वी. धारावाहिक, विज्ञापन एवं म्यूजिक एल्बम की शूटिंग हो कर में उनमें उदयपुर की प्राकृतिक सुन्दरता को दर्शाया जा चुका है। इतना होने के बावजूद उदयपुर शहर को अब तक फिल्म सिटी के रूप में पहिचान नहीं मिल पाई है। श्री माधवानी ने पत्र में मांग की है कि लगभग 100 करोड़ रु की बजट में घोषणा करके फिल्मसिटी का निर्माण करें जिससे राज्य सरकार को सालाना लगभग 500 करोड़ रु का राजस्व फिल्मों एवं सीरियलो की शूटिंग से प्राप्त हो सकें।
0 टिप्पणियाँ