देहरादून : राज्यपाल ने दिलाई मुख्य न्यायाधीश ऋतु को शपथ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
देहरादून। उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने रविवार को राजभवन, देहरादून में उत्तराखंड उच्च न्यायालय की नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश कुमारी ऋतु बाहरी को उनके पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भारत की राष्ट्रपति द्वारा न्यायमूर्ति कुमारी ऋतु को उत्तराखंड उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश बनाए जाने से संबंधित अधिपत्र पढ़ा।
शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रथम महिला गुरमीत कौर, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, डा. धन सिंह रावत, सांसद नरेश बंसल, पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्धन, नैनीताल उच्च न्यायालय के रजिस्ट्रार जनरल आशीष नैथानी, सचिव, राज्यपाल रविनाथ रामन, विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही सहित वरिष्ठ न्यायमूर्तिगण, वरिष्ठ अधिकारीगण व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।