नया सवेरा नेटवर्क
देहरादून। उत्तराखंड के देहरादून में गुरुवार को एक युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया युवक की हत्या की आशंका जतायी गयी है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुवार सुबह कोतवाली पटेल नगर अंतर्गत, आईएसबीटी क्षेत्र में धारावाली के पास मंदिर के पीछे खाली प्लॉट में भरे बरसाती पानी में एक युवक का शव पड़ा मिला। मृतक की शिनाख्त रोहित (25) पुत्र बाबूराम, निवासी धारावाली, मोहब्बेवाला, पटेलनगर के रूप में हुई। मौके पर फील्ड यूनिट की टीम को आवश्यक साक्ष्य संकलन कार्रवाई हेतु बुलाया गया। शव का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हेतु चिकित्सालय भेजा गया है। प्रथमदृष्टया मृतक की हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है।
|
Advt. |
|
Ad |
|
Advt.
|
0 टिप्पणियाँ