नया सवेरा नेटवर्क
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर जिले के नोएडा में शुक्रवार को मेट्रो स्टेशन के नजदीक नाले से 38 वर्षीय एक व्यक्ति का शव मिला। पुलिस नेयह जानकारी दी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय लोगों ने सेक्टर 81 मेट्रो स्टेशन के पास नाले में शव देखा और पुलिस को इसकी सूचना दी।
उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया। प्रवक्ता ने बताया कि मृतक की पहचान 38 वर्षीय विजय के तौर पर की गई है, जो उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले का रहने वाला था और नोएडा के सलारपुर गांव में रहता था। पुलिस ने मृतक के परिवार के सदस्यों के हवाले से बताया कि उसे मिर्गी का दौरा पड़ता था। पुलिस ने बताया कि मौत के कारणों का पता लगाने के लिए वह प्रकरण की जांच कर रही है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Advt. |
Ad |
0 टिप्पणियाँ