नया सवेरा नेटवर्क
चेन्नई। तमिलनाडु के विलावनकोड विधानसभा क्षेत्र से तीन बार कांग्रेस विधायक रहीं सुश्री विजयधरानी ने शनिवार को पार्टी छोड़ दी और नयी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गईं। सुश्री विजयधरानी के केंद्रीय मंत्री एल.मुरुगन की उपस्थिति में भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद, कांग्रेस आलाकमान ने त्वरित कदम उठाते हुए उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ