नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले में सिकरारा क्षेत्रमें रोडवेज बस की टक्कर से ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमे सवार छह श्रमिकों की मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि क्षेत्र के समाधगंज बाजार के पास मकान ढालने वाले ट्रैक्टर ट्राली पर सवार सात मजदूर रविवार देर रात करीब सवा 11 बजे काम से वापस आ रहे थे कि प्रयागराज-जौनपुर हाइवे पर प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस से जोरदार टक्कर हो जाने के कारण ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई।
इस हादसे में सिकरारा थाना क्षेत्र के अलीशाहपुर निवासी नीरज सरोज (28), राजेश सरोज (45), संग्राम सरोज (25), चाईं मुसहर (20), वीरपालपुर निवासी अतुल सरोज (30), बथुवावर निवासी गोविंदा बिंद (30) की मौत हो गयी। इस घटना में एक गंभीर का इलाज इलाज चिकित्सालय में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर परमानंद कुशवाहा सहित थानाध्यक्ष राजाराम द्विवेदी तत्काल मौके पर पहुंच गए।
0 टिप्पणियाँ