नया सवेरा नेटवर्क
गौतमबुद्ध। नगर के ग्रेटर नोएडा से एक सर्राफा कारोबारी लापता है और उसकी कार सड़क पर लावारिस हालत में बरामद की गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। परिजनों के मुताबिक डाढ़ा गांव निवासी मोहित वर्मा शनिवार सुबह घर से दिल्ली के लिए निकले थे, लेकिन रात तक वापस नहीं लौटे।
वर्मा के एक परिजन ने कहा,‘‘ वह 10 लाख रुपये नकद और कुछ पिघला हुआ सोना लेकर जा रहे थे। वह दिल्ली के लिए घर से निकले थे। दोपहर दो बजे के आसपास जब मैंने फोन किया तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। जब उनका फोन भी नहीं आया तो हमने उनकी तलाश शुरू कर दी।’’ पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कार सूरजपुर थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में मिली है। मामले की जांच की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ