बीआरएस विधायक Lasya Nandita की सड़क हादसे में मौत, कार चालक घायल | #NayaSaveraNetwork
@ नया सवेरा नेटवर्क
हैदराबाद। विधायक लस्या नंदिता की सुबह एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। ये हादसा तेलंगाना के पाटनचेरु ओआरआर में हुआ। उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी। लासा नंदिता के निधन पर सीएम रेवंत रेड्डी और बीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव ने शोक व्यक्त किया है।
इस सड़क हादसे में विधायक लस्या नंदिता को गंभीर चोटें लगी थीं। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाय गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हादसे में उनका कार ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
- एक साल पहले पिता का हुआ था निधन
तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पोस्ट कर कहा- सिकंदराबाद कैंट विधायक लास्या नंदिता की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा सदमा लगा। नंदिता के पिता स्वर्गिया सयन्ना के साथ मेरे करीबी रिश्ते थे। पिछले साल इसी महीने में उनका निधन हो गया। यह बहुत दुखद है कि नंदिता की भी मौत हो गई। उसी महीने अचानक उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूँ।