बीआरएस विधायक Lasya Nandita की सड़क हादसे में मौत, कार चालक घायल | #NayaSaveraNetwork

@ नया सवेरा नेटवर्क

हैदराबाद। विधायक लस्या नंदिता की सुबह एक कार एक्सीडेंट में मौत हो गई। ये हादसा तेलंगाना के पाटनचेरु ओआरआर में हुआ। उनकी कार एक डिवाइडर से टकरा गई थी। लासा नंदिता के निधन पर सीएम रेवंत रेड्डी और बीआरएस प्रमुख के.चंद्रशेखर राव ने शोक व्यक्त किया है।

इस सड़क हादसे में विधायक लस्या नंदिता को गंभीर चोटें लगी थीं। उन्हें फौरन अस्पताल ले जाय गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। इस हादसे में उनका कार ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।


बीआरएस विधायक Lasya Nandita की तेलंगाना में सड़क हादसे में मौत, कार चालक घायल | #NayaSaveraNetwork


  • एक साल पहले पिता का हुआ था निधन

तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पोस्ट कर कहा- सिकंदराबाद कैंट विधायक लास्या नंदिता की असामयिक मृत्यु से मुझे गहरा सदमा लगा। नंदिता के पिता स्वर्गिया सयन्ना के साथ मेरे करीबी रिश्ते थे। पिछले साल इसी महीने में उनका निधन हो गया। यह बहुत दुखद है कि नंदिता की भी मौत हो गई। उसी महीने अचानक उनकी मृत्यु हो गई। उनके परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ हैं। मैं ईश्वर से उनकी आत्मा को शांति देने की प्रार्थना करता हूँ।


*Admission Open : Nehru Balodyan Sr. Secondary School | Kanhaipur, Jaunpur | Contact: 9415234111, 9415349820, 94500889210 | NayaSaveraNetwork*
Ad


*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | आपकी सुंदरता में लगाए चार चांद | प्रत्येक 10 ​हजार तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | विवे​क सेठ मोनू | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790 | Naya Savera Network*
Advt.



*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ