भायंदर। मीरा भायंदर शहर में भारतीय जनता पार्टी जहां आपसी गुटबाजी और खींचतान में व्यस्त है, वहीं शिवसेना अपनी ताकत लगातार बढ़ा रही है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और विधायक प्रताप सरनाईक के विचारों एवं कार्यों से प्रेरित होकर, जिला अध्यक्ष राजू भोईर तथा 145 विधानसभा प्रमुख विक्रम प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में पूर्व भाजपा जिला उपाध्यक्ष डॉ सुबास सिंह, भाजपा महिला मोर्चा की जिला महामंत्री एड. अरुणा सत्य प्रकाश पाण्डेय, एड. सत्य प्रकाश पाण्डेय, दिव्यांग सेल के भाजपा जिला अध्यक्ष राजबहादुर सिंह , शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुटके शाखा प्रमुख संतोष एम शिगवान, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के गणेश कुशवाहा ने अपने समर्थकों के साथ शिवसेना में प्रवेश किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित प्रताप सरनाईक ने शिवसेना में शामिल अन्य पार्टियों के पदाधिकारियों को शिवसेना का झंडा देकर सम्मानपूर्वक उन्हें पार्टी में प्रवेश कराया। उन्होंने कहा कि शिवसेना के भेदभाव रहित कार्यों और पारदर्शी विचारधारा से प्रभावित होकर अन्य पार्टियों के लोगों के साथ साथ मीरा भायंदर का प्रबुद्ध समाज तेजी से शिवसेना से जुड़ रहा है।
विक्रम प्रताप सिंह ने शिवसेना में आए समस्त लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर पूरी ताकत के साथ मीरा भायंदर में शिवसेना को सबसे ताकतवर पार्टी बनाएंगे। इस अवसर पर 146 शिवसेना विधानसभा प्रमुख सचिन मांजरेकर, शिवसेना जिला पदाधिकारियों के साथ सैकड़ों शिवसैनिक उपस्थित रहे।
Advt. |
Ad |
0 टिप्पणियाँ