मुंबई। गायिका खुशी कक्कर और अभिनेत्री लवली काजल का भोजपुरी लोकगीत 'ससुरा में राज करी बनके रानी' रिलीज हो गया है। भोजपुरी लोकगीत 'ससुरा में राज करी बनके रानी' की, वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसके वीडियो में लवली काजल अपने सखियों के साथ नाचते और ठुमका लगाते हुए खूब अपनी बड़ाई कर रही है। इस गाने को खुशी कक्कड़ ने गाया है।इस गाने के वीडियो में लवली काजल जोरदार ठुमका लगाते हुए और अपनी बखान करते हुए कहती है कि... 'हमर बलमुआ हवें हो इकलौता, दादा दादी के दुलारा हवे पोता, नाही देवरानी न घर मे जेठानी, करी ससुरा में राज हम बनके रानी..'
0 टिप्पणियाँ