नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर कांग्रेस की ओर से तैयारी शुरू हो गई है। कांग्रेस प्रवक्ता हसीब अहमद के अनुसार यात्रा 14 फरवरी को चंदौली पहुंचेगी। उसके बाद वाराणसी, मिर्जापुर व भदोही के बाद 18 से 20 फरवरी के बीच किसी दिन न्याय यात्रा प्रयागराज आएगी। इस दौरान राहुल गांधी शहर के अधिवक्ता, राजनीतिज्ञ, साहित्यकार, कामगार, बेरोजगार और व्यापारी वर्ग से संवाद करेंगे। न्याय यात्रा की रूपरेखा तैयार करने के लिए 10 फरवरी को सांसद प्रमोद तिवारी प्रयागराज आंएगे।
0 टिप्पणियाँ