भागलपुर : एनआईए ने प्रखंड प्रमुख के घर की छापेमारी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भागलपुर। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को भागलपुर जिले के रंगरा चौक के प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव के घर पर छापेमारी की। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि एनआईए की टीम गुरुवार की सुबह मोती यादव के घर पर छापेमारी की। मोती यादव के खिलाफ एनआइए में केस दर्ज किया गया था। इसी सिलसिले में हाउस सर्च का वारंट लेकर एनआइए की टीम पहुंची। हालांकि,. छापेमारी के दौरान मोती यादव घर में मौजूद नहीं थे।
सूत्रों ने बताया कि छापेमारी के दौरान मोती यादव की पत्नी और उनका भाई मौजूद थे। करीब आठ घंटे तक छापेमारी करने के बाद एनआइए के अधिकारी एवं कर्मी वापस लौट गए। इस दौरान स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि मोती यादव रंगरा प्रखंड के प्रमुख चुनाव में निर्विरोध जीते थे। जबकि उनकी मां चापर पंचायत की मुखिया हैं। मोती यादव गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र की राजनीति में भी काफी सक्रियता रखते हैं।