भागलपुर : मिनी गन फैक्ट्री का उद्भभेदन, चार गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भागलपुर। बिहार में भागलपुर जिले के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में पुलिस ने आज एक मिनी गन फैक्ट्री का उद्भभेदन कर चार लोगों को गिरफ्तार किया। भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने मंगलवार को यहां बताया कि विश्वविद्यालय क्षेत्र के परबत्ता इलाके में अवैध मिनी गन फैक्ट्री के परिचालन की सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक राज एवं प्रक्षिशु पुलिस अधीक्षक अभिनव के नेतृत्व में गठित एक विशेष टीम ने परबत्ता के मो. सलाउद्दीन के घर पर छापा मारा और अवैध रुप से चल रहे मिनी गन फैक्ट्री को पकड़ा। उन्होंने बताया कि इस दौरान दो पिस्तौल, तीन देशी कट्टा, एक रिवाल्वर, एक एयरगन, आठ मैगजीन, 105 कारतूस सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने का औजार बरामद किया गया। इसके अलावा करीब 76 हजार रुपए नकद और चार गाड़ियां भी जब्त की गई है।
![]() |
| Advt. |
![]() |
| Ad |



