नया सवेरा नेटवर्क
बलरामपुर। उत्तर प्रदेश में बलरामपुर जिले की भारत नेपाल सीमा से लगे जरवा कोतवाली क्षेत्र में नेपाल से तस्करी कर लायी गयी करीब आठ लाख अंतर्राष्ट्रीय कीमत की चरस बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया हैं।
यह जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) योगेश कुमार ने शनिवार को बताया कि बीती रात श्रावस्ती जिले का रहने वाला सत्यराम गुप्ता (32) नेपाल सीमावर्ती इलाका गुरंगनाका पार कर वाया बघेलखंड 1.658 किलो विदेशी चरस तस्करी कर बिक्री के लिये भारतीय सीमा के अंदर जरवा कस्बा की ओर आ रहा था।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ