@ नया सवेरा नेटवर्क
नवी मुंबई। राजस्थानी महिला मंडल की मेडिकल शाखा द्वारा खपोली में चार दिवस जयपुरी फुट का शिविर अयोजित किया गया, जिसमें लगभाग 145 लोगों ने लाभ उठाया, 110 लोगों को जयपुरी फुट लगाए गए। इसके अलावा बाकी को व्हील चेयर और स्क्रैचेस प्रदान किये गये। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में खपोली के लाफ्टर क्लब के संस्थापक बाबू भाई, लोहाना हॉल के शैलेश भाई और टीनू भाई ने यथा सम्भव योगदान दिया। लाफ्टर क्लब के सभी सदस्यों और विशेष कर महिलाओं ने 4 दिन निरंतर साथ देकर अपना योगदान दिया।
महावीर विकलांग समिति के डॉक्टर नारायण व्यास 4 दिन अपनी टीम के साथ वहां पर उपस्थित रहे और अपनी सेवाएं दी। मेडिकल समिति की संयोजिका शोभा मेहता की परिकल्पना साकार हुई। मंडल की उपाध्यक्ष डॉ मंजू लोढ़ा ने उपरोक्त जानकारी देते वह यह बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख लोगों में मंडल की मंत्री अनीता श्रिया, सदस्यों में उर्मिला रुंगटा, सरोज कोठारी, सीता जटिया, शीतल गुप्ता, उमा सेखसरिया समेत अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Ad |
0 टिप्पणियाँ