नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। डाफी स्थित एक रेस्टोरेंट के सफाईकर्मी नूरूजुल सिकरदार (23 वर्ष) की मंगलवार को करंट लगने से मौत हो गई। लंका पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। नूरूजुल मूल रूप से असोम के कलजही बरपेटा का रहने वाला था। छोटे भाई मीरजान के साथ बाटी चोखा रेस्टोरेंट में काम करता था। मंगलवार को रेस्टोरेंट के मुख्य दरवाजे पर लगे झंडे को उतारने के लिए चढ़ा, इसी समय ऊपर से गुजर रहे करंट की चपेट में आ गया। रेस्टोरेंट के मैनेजर दिवाकर पांडेय पुलिस को सूचना दी।
0 टिप्पणियाँ