वाराणसी: पांच करोड़ का लालच दे ठगे 21.45 लाख | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। पांच करोड़ रुपये का लालच देकर साइबर ठगों ने 21.45 लाख रुपये की ठगी कर ली। जक्खिनी के भरुई निवासी पीड़ित अकबाल सिंह ने पुलिस लाइन स्थित साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
भुक्तभोगी के मुताबिक बीते 15 दिसंबर को उन्हें दिप्ती शर्मा नामक महिला का फोन आया। खुद को एलआईसी (मुंबई) की अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके नाम से 15 लाख रुपये जमा हैं। 1.7 लाख और जमा करने पर वह सारे पैसे निकाल सकते हैं। हालांकि अकबाल ने एलआईसी में कभी रुपये जमा नहीं किए थे। लालच में पड़कर उन्होंने 1.70 लाख रुपये महिला के बताए खाते में भेज दिए।
इसके बाद प्रमोद गौतम नामक व्यक्ति ने खुद को एलआईसी कर्मी बताते हुए फोन किया। उसने झांसा दिया कि 21.45 लाख जमाकर 15 लाख के बदले पांच करोड़ रुपये प्राप्त कर सकते हैं। झांसे में आये अकबाल सिंह ने 11 बार में 21.45 लाख रुपये अलग-अलग खातों में भेज दिये। उन्होंने लोगों से सूद पर पैसा लेकर ठगों को भेजा। अंत में पैसा नहीं मिला तो पुलिस के पास पहुंचे।
![]() |
| Ad |
![]() |
| Ad |
| AD |

