जालंधर में 200 ग्राम हेरोइन, हथियारों के साथ तस्कर गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जालंधर। पंजाब में जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने एक ड्रग तस्कर को 200 ग्राम हेरोइन, एक 32 बोर पिस्तौल और चार कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा ने मंगलवार को कहा कि कमिश्नरेट पुलिस को शहर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के बारे में सूचना मिली थी। इसके बाद उन्होंने बताया कि सीआईए स्टाफ के प्रभारी ने टीम के साथ जालंधर के संत नगर में रेलवे क्रॉसिंग के पास जाल बिछाया था।