नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। शुआट्स के कर्मचारियों, सिक्योरिटी गार्ड और शिक्षकों ने 10 माह के बकाए वेतन की मांग को लेकर मंगलवार से फिर कुलसचिव ऑफिस के सामने धरना शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने 29 जनवरी तक होने वाली एंड टर्म परीक्षा समाप्त होने के बाद अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलित हो गए हैं। शुआट्स शिक्षकों ने बताया कि उनकी प्रमुख 22 मांगें जब तक पूरी नहीं होती वह धरना समाप्त नहीं करेंगे। प्रमुख मांगों में 10 महीने का बकाया वेतन भुगतान, विश्वविद्यालय का वर्ष 2000 से ऑडिट, आरोपित अधिकारियों के केस विश्वविद्यालय के पैसे से न लड़ने, विश्वविद्यालय में अवैध 77 नियुक्तियां निरस्त करके उनको किए गए भुगतान की रिकवरी करने, विश्वविद्यालय के कार्यवाहक वाइस चांसलर के स्थान पर स्थाई कुलपति की नियुक्ति, आरोपित शिक्षकों एवं अधिकारियों को प्रशासनिक पदों से निलंबित करने, विश्वविद्यालय में बोर्ड ऑफ़ मैनेजमेंट, सीनेट बोर्ड, एवं एसएचईसीएस की मीटिंग जिलाधिकारी के साथ करने आदि की मांग शामिल है। कर्मचारियों ने बताया कि मांगें पूरी नहीं होने पर रोजाना दोपहर दो से पांच बजे तक धरना चालू रहेगा।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ