प्रयागराज: साहित्यकार डॉ. राजकुमार शर्मा पंचतत्व में विलीन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। अखिल भारतीय हिंदी सेवी संस्थान के अध्यक्ष साहित्यकार डॉ. राजकुमार शर्मा सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका अंतिम संस्कार दारागंज घाट पर किया गया। राजकुमार के पुत्र मधुकर मिश्र ने मुखाग्नि दी। रविवार रात में उनका निधन हो गया था। डॉ. शर्मा के निधन पर दारागंज में शोक सभा आयोजित की गई। इस अवसर पर डॉ. अवधेश अग्निहोत्री ने कहा कि शर्मा विनम्रता के धनी थे। डॉ. वीरेन्द्र तिवारी ने कहा कि डॉ. शर्मा रचनाकारों की पुस्तकें प्रकाशित कराने में मदद करते थे। आचार्य पं. पृथ्वीनाथ पांडेय ने कहा कि डॉ. शर्मा शैक्षिक संस्मरण सुनाया करते थे, जो मेरे लिए अनसुनी थी।

डॉ. शम्भुनाथ त्रिपाठी अंशुल ने कहा कि डॉ. शर्मा आजीवन साहित्य के प्रति समर्पित रहे। नूतन कहानियां पत्रिका को साहित्यिक रूप दिया। उन्होंने महीयसी महादेवी वर्मा के साथ साहित्यकार पत्रिका का संपादन किया। कुमकुम शर्मा, ऋचा शर्मा और ऋतु शर्मा ने अपने पिताजी से जुड़े आत्मीय संस्मरण साझा किए। विनायक शर्मा, शिवराम उपाध्याय मुकुल, सुधीर द्विवेदी, डॉ. प्रमोद शुक्ल, राजेद्रकुमार तिवारी दुकानजी, व्रतशील शर्मा, विवेक सत्यांशु ने विचार व्यक्त किए।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD


नया सबेरा का चैनल JOIN करें