प्राण प्रतिष्ठा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्राण प्रतिष्ठा
बहुत दिनों के बाद ये दिन आया
प्रभु के आगमन से मन लहराया,
अपार संभावनाएं बन रही थीं पर
सच आज सिद्ध होकर सामने आया।
अवध में श्री राम जी पधारे
दर्शन देंगे अपने द्वारे,
हम श्री राम जी के साथ ही
अपना समस्त जीवन गुजारे।
बिन राम नाम के मुक्ति न मिलता
बिन इच्छा जिनके एक फूल न खिलता,
जिनकी इच्छा से मानव तन है मिलता
उनकी ही आराधना के लिए हमें वक्त नहीं मिलता।
बन गया है मंदिर
निर्माण संपन्न हो चुका ,
अब महल में विराजेंगे प्रभु
बनवास उनका सिमट चुका।
हर मन में वास है प्रभु तुम्हारा
तुम बिन क्या वजूद है हमारा ,
आज हम जिंदा हैं तुम्हारी कृपा से
न जाने कल क्या हो हमारा।
सभी देशवासियों को अयोध्या में सुसज्जित मंदिर में प्रभु आगमन की हार्दिक शुभकामनाएं।
जय श्री राम
रितेश मौर्य
जौनपुर, उत्तर प्रदेश।
![]() |
| Ad |



