जौनपुर: पचास हजार बच्चे खाएंगे दवा:बीईओ | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान कल से
जफराबाद जौनपुर। विधानसभा क्षेत्र के बीआरसी बकराबाद सिरकोनी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह और आरबीएसके के नोडल अधिकारी सचेन्द्र द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सिरकोनी ब्लॉक के बीआर सी के प्रांगण में सभी प्राथमिक विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रबंधकों व खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी व आरबीएस के नोडल अधिकारी सचेंद्र की बैठक की गई जिसमें बताया गया कि 1 फरवरी से 5 फरवरी तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी आंगनवाड़ी और स्कूल के बच्चे जिनकी उम्र 1 साल से लेकर 19 साल तक के है तमाम बच्चे अलबेलदाजोल को मिड डे मील खाने के बाद खिलाया जाएगा। सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह दवा नि:शुल्क खिलाई जाएगी। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह, सचेंद्र, विमल दुबे, साहब लाल मौर्य, इसरार हुसैन सहित अघ्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थिति रहीं।