जौनपुर: पचास हजार बच्चे खाएंगे दवा:बीईओ | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: पचास हजार बच्चे खाएंगे दवा:बीईओ  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान कल से 

जफराबाद जौनपुर। विधानसभा क्षेत्र के बीआरसी बकराबाद सिरकोनी में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह और आरबीएसके के नोडल अधिकारी सचेन्द्र द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सिरकोनी ब्लॉक के बीआर सी के प्रांगण में सभी प्राथमिक विद्यालय एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय के प्रबंधकों व खण्ड शिक्षा अधिकारी सिरकोनी व आरबीएस के नोडल अधिकारी सचेंद्र की बैठक की गई जिसमें बताया गया कि 1 फरवरी से 5 फरवरी तक राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर सभी आंगनवाड़ी और स्कूल के बच्चे जिनकी उम्र 1 साल से लेकर 19 साल तक के है  तमाम बच्चे अलबेलदाजोल को मिड डे मील खाने के बाद खिलाया जाएगा। सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर यह दवा नि:शुल्क खिलाई जाएगी। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी अमरेश कुमार सिंह, सचेंद्र,  विमल दुबे, साहब लाल मौर्य, इसरार हुसैन सहित अघ्यापक व अध्यापिकाएं उपस्थिति रहीं।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ