जौनपुर: कंप्यूटरीकृत खतौनी की नकल न मिलने पर आक्रोश | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अधिवक्ताओं ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
मछलीशहर जौनपुर। तहसील में हफ्तों से कम्प्यूटरीकृत खतौनी की नकल न मिलने व आदेशों की फीडिंग न हो पाने से अधिवक्ताओं व वादकारियों में आक्रोश है। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद मिश्रा के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया से मिलकर समस्या के निराकरण के लिए ज्ञापन दिया। अधिवक्ताओं का आरोप था कि तहसील में कम्प्यूटर में आई तकनीकी खराबी के कारण हफ्त्तों से न तो खतौनी की नकल मिल रही है और न ही विभिन्न न्यायालयों के आदेशों की फीडिंग खतौनी पर ही हो पा रही है।जिसके कारण अधिकांश कार्य लंबित है। काश्तकार तहसील के चक्कर काट रहे हैं। उपजिलाधिकारी का कहना है कि एन आई सी से ही तकनीकी दिक्कत है। आपत्ति दर्ज करा दी गई है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,रघुनाथ प्रसाद,इंदू प्रकाश सिंह,सरजू प्रसाद बिंद,आर पी सिंह, जय प्रकाश दूबे,अमित सिंह,हरी लाल आदि मौजूद थे।
![]() |
Ad |