नया सवेरा नेटवर्क
महराजगंज जौनपुर। स्थानीय थाना एवं स्वाट टीम ने अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर को 31 किलो 300 ग्राम गाँजा व आटो रिक्शा वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में थाना क्षेत्र के भटपुरा नहर पुलिया के पास से अन्तर्जनपदीय गांजा तस्कर प्रिंसकुमार पुत्र विजयी निवासी कटारी ब्लाक थाना चोलापुर जनपद वाराणसी को 31 किलो 300 ग्राम गाँजा को पानी के पैकेटो के नीचे छिपाकर आटो रिक्शा से ले जाते वक्त गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में बताया कि वह और उसका साथी दिलीप उड़ीसा से कम दामों में गांजा खरीदकर लाते हैं जिसको प्रतापगढ़ लेकर एक पार्टी के पास ऊँचे दामों पर बेचने जा रहे थे। जिसके बारे में भागे हुए अभियुक्त दिलीप जायसवाल को जानकारी है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में दिव्य प्रकाश सिंह थानाध्यक्ष, उप निरीक्षक रमेश कुमार, हेड कांस्टेबल वेद प्रकाश सिंह,संदीप सिंह, कांस्टेबल आनन्द प्रताप सिंह, अमित यादव स्वाट टीम के अलावा उप निरीक्षक जावेद खां, शिव प्रसाद पाण्डेय, राकेश सिंह, कांस्टेबल रणजीत,चन्द्रप्रकाश चौहान, रणविजय यादव,धर्मेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
0 टिप्पणियाँ