जौनपुर: महात्मा गांधी के सिद्धांतों से प्रेरणा लें विद्यार्थी: डा. निलन मिश्रा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
टीडीपीजी कॉलेज में लगा रोवर्स रेंजर्स शिविर
जौनपुर। तिलकधारी महाविद्यालय में मंगलवार को रोवर्स/रेंजर्स पंच दिवसीय शिविर के दूसरे दिन मुख्य वक्ता डॉ. निलन मिश्रा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए अपने आचरण में महात्मा गांधी के सिद्धान्तों को अपनाने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कहा कि यदि हम अपने वचन में या मन में भी किसी के प्रति हिंसा का भाव रख लेते हैं, सोच लेते हैं तो वह गलत है। हमें सभी के प्रति पूरी ईमानदारी से सत्य और अहिंसा का पालन करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करना है। कार्यक्रम में रोवर/ रेंजर्स समिति के सभी सम्मानित अधिकारी डॉ देवेन्द्र सिंह, डॉक्टर गीता सिंह ,डॉ अरविंद सिंह डॉ माया सिंह एवं रोवर/ रेंजर्स प्रशिक्षक, कीर्ति मिश्रा तथा शैलेन्द्र एवं नारेन्द्र चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। इस अवसर पर प्रोफेसर श्रद्धा सिंह कार्यक्रम की संयोजिका ने अतिथियों का आभार ज्ञापित किया।