नया सवेरा नेटवर्क
गौराबादशाहपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के तारा उमरी गांव में शनिवार को हुई एक घटना में भूमि विवाद को लेकर पट्टीदारों ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों को मारपीट कर बुरी तरह से घायल कर दिया। सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसड पर इलाज करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां दो घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। तारा उमरी गांव निवासी निर्मला देवी का अपने पट्टीदार लालजीत से पुराना भूमि विवाद चल रहा था। निर्मला देवी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसके पट्टीदार लगभग 15 दिनों से मारपीट करने की धमकी दे रहे थे। जिसकी तहरीर उन्होंने शुक्रवार को थाने में दिया था, परंतु पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। जिससे उसके पट्टीदारों का हौसला बढ़ गया तथा शनिवार को लाठी डंडा लेकर घर में घुसकर मारपीट कर दिए। घटना में निर्मला देवी उसका पति रामअवध बहू पूजा पुत्र रवींद्र भतीजा युवराज बुरी तरह से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने सभी घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया। इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष चंदन राय ने बताया कि तहरीर मिली है। उचित कार्यवाही की जा रही है।
 |
Ad |
 |
Ad |
 |
Ad
|