जियो ट्रू 5जी नेटवर्क से जुड़े 9 करोड़ से अधिक ग्राहक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। देश भर में उपलब्ध रिलायंस जियो के ट्रू 5जी नेटवर्क से 9 करोड़ से अधिक ग्राहक जुड़े हुए हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के आज जारी तिमाही नतीजों में यह बात सामने आई। कंपनी ने बताया कि जियो नेटवर्क पर कुल डेटा खपत 31.5 प्रतिशत बढ़कर 38.1 अरब जीबी तक जा पहुंची है और साथ ही रिलायंस जियो के पूरे डेटा ट्रैफिक का करीब एक चौथाई ट्रैफिक अब जियो ट्रू 5जी नेटवर्क पर शिफ्ट हो गया है। इस हिसाब से 9 अरब जीबी से अधिक का डेटा ट्रैफिक लोड अब जियो का 5जी नेटवर्क संभाल रहा है। रिलायंस जियो पर बात करने का समय भी बढ़कर 1.37 लाख्ट्र करोड़ मिनट हो गया है।
![]() |
Ad |