जौनपुर: अराजक तत्वों ने प्राचीन अर्धनारीश्वर शिवलिंग को ईट, पत्थर से कूंचा, उठा ले गए शेषनाग व त्रिशूल | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: अराजक तत्वों ने प्राचीन अर्धनारीश्वर शिवलिंग को ईट, पत्थर से कूंचा, उठा ले गए शेषनाग व त्रिशूल | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • घटना कारित करने से पूर्व मंदिर पर लगे सीसीटीवी का तार काटा, पुलिस छानबीन में जुटी

जौनपुर। लाइन बाजार के विशेषरपुर चौकियां धाम मार्ग तिराहे पर स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रविवार सायं अराजक तत्वों ने विभत्स घटना को अंजाम देते हुए स्थापित अर्धनारीश्वर शिवलिंग को ईट पत्थरों से कुंचकर क्षतिग्रस्त कर दिया।तथा शिवलिंग में लपेटे हुए शेषनाग व त्रिशूल को भी अराजक तत्व उठा ले गये। शिवभक्तो की सुचना पर शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी ने मौके पर जाकर छानबीन शुरू कर दी। इस वीभत्स घटना से छेत्र के लोगों में भारी आक्रोश व्याप्त है।

रविवार सायंकाल शिव मंदिर में दीया बाती करने पहुंचे भक्तों ने जब शिवलिंग कूंचा हुआ देखा। तो अवाक रह गए गले से शेषनाग व त्रिशूल भी गायब था। देखते ही देखते बात आग की तरह फैल गई। लगभग पचासो की संख्या में शिवभक्त मंदिर पर इकठ्ठा हो गए। कूंचा हुआ शिवलिंग देख भक्तों की रूह कांप गई। इतनी नृशंस व घृणित घटना को देख चारो ओर गुस्सा, आक्रोश फैल गया। लोगो का कहना है की शिवजी से क्या दुश्मनी थी किसी की जो इतनी विभत्स घटना को अंजाम दे दिया। घटना को अंजाम देने से पहले ही अराजक तत्वों ने मंदिर पर लगे सीसीटीवी कैमरे का तार भी काट दिया था। जिससे की कुछ भी रिकार्ड न हो सके। वही पुलिस द्वारा छानबीन के दाैरान मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरा का तार कटा हुआ था। डीवीआर में चेक करने पर कुछ भी रिकार्ड नहीं मिला। शीतला चौकियां चौकी प्रभारी निखिलेश तिवारी ने बताया कि मौके पर छानबीन किया हूं। अराजक तत्वों को चिन्हित किया जा रहा है।


*Happy New Year 2024 : आप सभी जनपद वासियों को डॉ. अभय प्रताप सिंह  एवं  डॉ. सुष्मिता सिंह की तरफ से  नव वर्ष  की हार्दिक शुभकामनाएं| #NayaSaveraNetwork*
Ad


*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें