वाराणसी: नवागंतुक छात्राओं के लिए स्वागत समारोह का आयोजन | #NayaSaveraNetwork

वाराणसी। सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर में नवप्रवेशी छात्राओं के सम्मान में स्वागत समारोह "प्रारम्भ 2023" (रिश्ता वहीं, सोच नई) का भव्य आयोजन किया गया। सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक और निर्देशिका भारती मधोक, कार्यकारी निर्देशक हर्ष मधीक एवं सहायक निर्देशिका प्रतिमा गुप्ता तथा कॉलेज प्रशासिका कीर्ति श्रीवास्तव, डॉ. विभा श्रीवास्तव व उप प्राचार्य डॉ. सौरभ सेन ने समारोह का शुभारम्भ तुलसी वेदी पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात कॉलेज की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य और कव्वाली की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कार्यकारी निदेशक हर्ष मधोक और सहायक निर्देशिका प्रतिमा गुप्ता ने विभिन्न श्रेणियों में पृथक- पृथक रचनात्मक कार्य विशिष्ठता के लिए लता मंगेशकर अवार्ड, मुधा मूर्ति अवार्ड, मधुर जाफरी अवार्ड, ओप्रा विनफ्रे अवार्ड, जैमिनी राय अवार्ड इत्यादि से नवप्रवेशी छात्राओं को सम्मानित किया।


नया सवेरा नेटवर्क

वाराणसी। सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर में नवप्रवेशी छात्राओं के सम्मान में स्वागत समारोह "प्रारम्भ 2023" (रिश्ता वहीं, सोच नई) का भव्य आयोजन किया गया। सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक और निर्देशिका भारती मधोक, कार्यकारी निर्देशक हर्ष मधीक एवं सहायक निर्देशिका प्रतिमा गुप्ता तथा कॉलेज प्रशासिका कीर्ति श्रीवास्तव, डॉ. विभा श्रीवास्तव व उप प्राचार्य डॉ. सौरभ सेन ने समारोह का शुभारम्भ तुलसी वेदी पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात कॉलेज की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य और कव्वाली की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कार्यकारी निदेशक हर्ष मधोक और सहायक निर्देशिका प्रतिमा गुप्ता ने विभिन्न श्रेणियों में पृथक- पृथक रचनात्मक कार्य विशिष्ठता के लिए लता मंगेशकर अवार्ड, मुधा मूर्ति अवार्ड, मधुर जाफरी अवार्ड, ओप्रा विनफ्रे अवार्ड, जैमिनी राय अवार्ड इत्यादि से नवप्रवेशी छात्राओं को सम्मानित किया। 


वाराणसी। सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर में नवप्रवेशी छात्राओं के सम्मान में स्वागत समारोह "प्रारम्भ 2023" (रिश्ता वहीं, सोच नई) का भव्य आयोजन किया गया। सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक और निर्देशिका भारती मधोक, कार्यकारी निर्देशक हर्ष मधीक एवं सहायक निर्देशिका प्रतिमा गुप्ता तथा कॉलेज प्रशासिका कीर्ति श्रीवास्तव, डॉ. विभा श्रीवास्तव व उप प्राचार्य डॉ. सौरभ सेन ने समारोह का शुभारम्भ तुलसी वेदी पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात कॉलेज की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य और कव्वाली की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कार्यकारी निदेशक हर्ष मधोक और सहायक निर्देशिका प्रतिमा गुप्ता ने विभिन्न श्रेणियों में पृथक- पृथक रचनात्मक कार्य विशिष्ठता के लिए लता मंगेशकर अवार्ड, मुधा मूर्ति अवार्ड, मधुर जाफरी अवार्ड, ओप्रा विनफ्रे अवार्ड, जैमिनी राय अवार्ड इत्यादि से नवप्रवेशी छात्राओं को सम्मानित किया।

सहायक निर्देशिका प्रतिमा गुप्ता ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य में आने वाली चुनौतियों से संघर्ष करते हुए और जीवन पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए आशीर्वाद एवं शुभकामना दी। इसके साथ ही कार्यक्रम में कुल विभिन्न श्रेणियों 16 अवार्ड छात्राओं को वितरित किये गए। कार्यक्रम के अंतिम चरण में सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक एवं निर्देशिका भारती मधोक ने करतल ध्वनि के बीच रूप बर्मन को 'मिस फ्रेशर और शाम्भवी सिंह को 'द डैशिंग डेब्यूटांट' घोषित किया। कॉलेज प्रशासिका कीर्ति श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में सभी आये हुए नवागंतुक एवं भूतपूर्व छात्राओं को अध्ययन अध्यापन के साथ- साथ सामाजिक कर्तव्यों के निर्वाहन हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन डॉ. सौरभ सेन के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

वाराणसी। सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर में नवप्रवेशी छात्राओं के सम्मान में स्वागत समारोह "प्रारम्भ 2023" (रिश्ता वहीं, सोच नई) का भव्य आयोजन किया गया। सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ. दीपक मधोक और निर्देशिका भारती मधोक, कार्यकारी निर्देशक हर्ष मधीक एवं सहायक निर्देशिका प्रतिमा गुप्ता तथा कॉलेज प्रशासिका कीर्ति श्रीवास्तव, डॉ. विभा श्रीवास्तव व उप प्राचार्य डॉ. सौरभ सेन ने समारोह का शुभारम्भ तुलसी वेदी पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात कॉलेज की छात्राओं ने मनमोहक नृत्य और कव्वाली की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कार्यकारी निदेशक हर्ष मधोक और सहायक निर्देशिका प्रतिमा गुप्ता ने विभिन्न श्रेणियों में पृथक- पृथक रचनात्मक कार्य विशिष्ठता के लिए लता मंगेशकर अवार्ड, मुधा मूर्ति अवार्ड, मधुर जाफरी अवार्ड, ओप्रा विनफ्रे अवार्ड, जैमिनी राय अवार्ड इत्यादि से नवप्रवेशी छात्राओं को सम्मानित किया।


*T K COACHING CLASSES | An Institute of pure and applied knowledge | C.B.S.E & UP BOARD | Admission Open | Class 6th, 7th, 8th, 9th, 10th, 11th & 12th | Director - Tarkeshwar Sir | Subject - Math, Physics, Chemistry, Biology, English | Mo. 884060 6138, 8802 403517 | Geeta Gyan Mandir Near Suhag Palace, Teachers Colony, Naiganj, Jaunpur*
विज्ञापन


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन


नया सबेरा का चैनल JOIN करें