वाराणसी: 11 दिसम्बर को राष्ट्रपति मुर्मू आयेंगी काशी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति
वाराणसी। वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 11 दिसंबर को राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू के काशी आगामन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को लेकर शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बैठक हुई जिसमें राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर एक खाका तैयार किया गया। बताते चलें कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार को वायु सेना की विशेष विमान से सुबह 10:30 बजे बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचेगी।
एयरपोर्ट से सीधे काशी विद्यापीठ के लिए दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी। उसके बाद शाम को 4 बजे एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी। इसको देखते हुए शासन और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। बैठक में एयरपोर्ट के निदेशक पुनीत गुप्ता समेत सभी सुरक्षा एजेंसियों और विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |