वाराणसी: ऑनलाइन रोजगार की तलाश करने वालों से ठगी, दो गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। ऑनलाइन रोजगार की तलाश करने वालों को झांसे में लेकर ठगी करने वाले दिल्ली के दो शातिर युवकों को वाराणसी की साइबर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर विजय नारायण मिश्र ने बताया कि दक्षिण दिल्ली के संगम विहार निवासी रोहित कुमार, अजीत कुमार को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी बकायदे कॉल सेंटर चलाते थे। कॉल सेंटर में पांच लड़कियों को नौकरी पर भी रखा था। ये नौकरी दिलाने वाली अधिकृत वेबसाइट के लीगल मैनेजर से संपर्क करते थे।
उनसे खुद को कंसलटेंट बताते थे। वेबसाइटों पर ऑनलाइन आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की जानकारी ले लेते थे। इसके बाद लड़कियों से फोन कराते थे। नौकरी मिलने की बात कहकर पंजीकरण, फॉर्म शुल्क, बीमा शुल्क, सिक्योरिटी मनी समेत अन्य मद में रुपए वसूलते थे। आरोपियों के पास से दो एसयूवी, की पैड और एंड्रॉयड समेत कुल 21 फोन, 5 एटीएम कार्ड, पासबुक, चेकबुक, सिम आदि बरामद किया गया है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में उप निरीक्षक नीलम सिंह, हेड कांस्टेबल आलोक कुमार सिंह, प्रभात द्विवेदी, गोपाल कुमार चौहान, सिपाही चंद्रशेखर यादव, विजय कुमार थे।
![]() |
Advt. |