वाराणसी: गांधीजी का मार्ग बनाएगा विकसित : प्रो. अनिलदत्त | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। उदय प्रताप कॉलेज में राजनीति विज्ञान विभाग में गुरुवार को ‘युवा भारत के लिए गांधी दर्शन की प्रासंगिकता विषय पर अतिथि व्याख्यान हुआ। इसमें मुख्य वक्ता प्रसिद्ध गांधीवादी चिंतक प्रो. अनिल दत्त मिश्र ने कहा कि गांधीजी के मार्ग पर से ही देश विकसित हो सकता है।
उन्होंने बताया कि गांधी को सत्याग्रह की प्रेरणा कस्तूरबा से मिली थी जो एक निर्भीक और दृढ़ निश्चयी महिला थी। विभागाध्यक्ष प्रो. अलका रानी गुप्ता ने कहा कि गांधी के आदर्शो को आत्मसात किए बिना भारत का उत्थान संभव नहीं होगा। व्याख्यान की अध्यक्षता शिक्षा विभाग के प्रो. रमेश धर द्विवेदी, संचालन एमए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा अंशुलिका पांडेय और धन्यवाद ज्ञापन आदर्श सिंह ने किया। इस दौरान विद्यार्थी शिवानी, आदित्य, प्रवीण, सूर्यम्, आकांक्षा, रोशनी,आयुष, वेद, अंशिका, आरती, संध्या, अर्चना आदि मौजूद थीं।