वाराणसी: माइक्रोटेक कॉलेज में फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। मलदहिया स्थित माइक्रोटेक कॉलेज के संकटमोचन स्थित परिसर में बीसीए, बीबीए, एमबीए, एमकॉम, बीकॉम, एवं बीकॉम ऑनर्स के विद्यार्थियों ने “आरंभ” फ़्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन चरणबद्ध तरीके से संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि माइक्रोटेक ग्रुप के अध्यक्ष एवं अधिशासी निदेशक डॉ. पंकज राजहंस ने कहा कि ये युग तकनीकी है। शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थी अपने भविष्य को बेहतर तरीके से कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करके ही आगे बढ़ सकते हैं तथा अपने करियर में उच्चतम स्तर प्राप्त कर सकते है।
इस अवसर पर माइक्रोटेक कॉलेज में विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन मुख्यतः कॉलेज के छात्र-छात्राओं मन्नत, प्रकृति, सुरभि, अजय, अवनीश व अन्य के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जज की भूमिका रोहित पांडेय, सोनल वर्मा व स्वस्तिश्री ने निभाई। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले विजेताओं को डॉ. पंकज राजहंस ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |